काढ़ागोला घाट पर भव्य गंगा आरती सह महाप्रसाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया .

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत गंगा समग्र काढागोला घाट समिति के तत्वावधान में आयोजित महागंगा आरती में बाबा दिवाकर मिश्र द्वारा वैदिक विधि विधान से माँ गंगा  पूजन एवं भव्य गंगा आरती किया गया . गंगा मईया के जयकारों से गूँज उठा पूरा क्षेत्र . गंगा पूजन के मुख्य यजमान व गंगा समग्र के जिला संयोजक नवीन चौधरी 'बाबा' एवं जिला संयोजक मनोज साह ने बताया कि गंगा समग्र के स्वयंसेवक द्वारा काढ़ागोला घाट पर लगातार अपनी सेवाएं प्रदान करती आ रही है .माँ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने के लिए लगातार स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम जारी है .

जिला संयोजक ने बताया कि गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गंगा समग्र द्वारा काढ़ागोला घाट पर कई कार्यक्रम किया गया,जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छता कार्यक्रम, गंगा पूजन, गंगा आरती एवं श्रद्धालुओं के लिए महाप्रशाद(खिचड़ी) वितरण का विशेष आयोजन किया गया.जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण कर आशीष लिया . महाप्रसाद का राधे राधे प्रिंटिंग प्रेस डुम्मर के मनोज साह के सहयोग से महाप्रशाद का आयोजन किया गया .जिला संयोजक ने कहा कि काढ़ागोला घाट जो कि एक ऐतिहासिक स्थल है लेकिन यहाँ श्रद्धालुओं के लिए शासन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध नहीं करवाया गया है।लाखों की संख्या में गंगा स्नान करने श्रद्धालु आए लेकिन सड़क पर गाड़ियों का आवगमन के लिए कोई रूट नहीं बनाया गया,प्रशासन की किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं रहने के कारण  घण्टों तक जाम लगा रहा जिससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज साह, नवीन साह, फकीर पंडित, योगेश पंडित,कुलदीप सिंह, अमित मंडल,जीवछ गुप्ता,उषा जायसवाल,रूदल मंडल इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment