मधुबनी-KRM स्कूल का भव्य उद्घाटन,14फरवरी से होगा नामांकन




किशोर क़ुमार ब्यूरो 


मधुबनी नगर के कोतवाली चौक से पूरब,दोमंठा मंदिर रोड,तेतराहा पुल के पास केआरएम स्कूल,ए यूनिट ऑफ एजुकेशन सीबीएसई का भव्य उद्घाटन किया गया हैं!इस मौके पर सैकड़ों की संख्या मे शिक्षाविद एवं गणमान्यों की उपस्थिति रहीं!इस मौके पर स्कूल के संस्थापक संजीव क़ुमार वर्मा एवं किरण कुमारी वर्मा ने बताया की बच्चों को बेहतर शिक्षा देनें एवं अनुशासन की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से केआरएम स्कूल का शुभारंभ किया गया हैं!उन्होंने बताया की एफॉरडेवल फी स्ट्रक्चर के साथ सीसीटीवी कैमरा,ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी,क्वालिफाईड फेकल्टी,इंडियान कल्चर एवं ट्रेडिशन की सुविधा इस स्कूल मे उपलब्घ हैं! उन्होंने बताया की फिलहाल वर्ग नर्सरी से वर्ग फाइव तक की पढ़ाई उपलब्घ हैं आगे चलकर वर्ग सिक्स से ऊपर की पढ़ाई होगी! 14फरवरी से नामांकन उपलब्घ हैं! निर्धन बच्चों के लिए नामांकन निःशुल्क हैं! वहीं मुखिया संघ,पंडौल के अध्यक्ष राम क़ुमार यादव ने ग्रामीण ईलाके के बच्चे को शहरी ईलाके जैसी गुणवतापूर्ण शिक्षा कराने के उद्देश्य से स्कूल खोलने पर स्कूल के संस्थापक को बधाई एवं शुभकामाएं दिया हैं!उन्होंने लोगो  से अपील किया हैं की अपने बच्चे को गुणवतापूर्ण शिक्षा के लिए केआरएम स्कूल मे नामांकन कराकर अपने बच्चे के भविष्य को मजबूत करें।

  

Related Articles

Post a comment