मधुबनी-काली महोत्सव के अवसर पर मैथिली फिल्म विद्यापति का भव्य प्रमोशन
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Nov-2023
- Views
सिंगर अमर आनंद एवं प्रिया राज ने फिल्म देखने की अपील
किशोर क़ुमार ब्यूरो
मधुबनी के राजनगर में सुंदरवन श्मशान भूमि में आयोजित काली पूजा महोत्सव के अवसर पर मैथिली फीचर फिल्म 'विद्यापति' का प्रमोशन हजारों दर्शकों के बीच किया गया। स्थानीय पत्रकार प्रमोद कुमार सर्राफ के संयोजक में आयोजित कार्यक्रम में राजनगर थाना प्रभारी सहित कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस फिल्म के गायक अमर आनंद और प्रिया राज ने भी कार्यक्रम में शिरकत किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए अमर आनंद और प्रिया राज ने कहा कि इस फिल्म से जुड़ना उनके लिए महत्वपूर्ण क्षण था जो सदा अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने बताया कि मैथिली में विद्यापति के जीवन पर आधारित कई फिल्मों का निर्माण हुआ है लेकिन इस फिल्म में विद्यापति के जीवन के विविध पहलुओं को उद्घाटित करने की कोशिश की गयी है। यही कारण है कि यह फिल्म विद्यापति के जीवन पर बनी अन्य सभी फिल्मों से सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने बताया कि बतौर गायक इस फिल्म से जुड़ना उन्हें न सिर्फ आत्मिक संतुष्टि दे रहा है बल्कि गौरव बोध भी हो रहा है। दर्शकों के विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए गायक प्रिया राज और अमर आनंद ने इस फिल्म के कुछ गीत भी गाये जिसे सुनकर वहां मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।ग़ौरतलब हैं की कि गायक अमर आनंद और प्रिया राज मैथिली संगीत के क्षेत्र के जाने-माने गायक हैं। इन दोनों के कई वीडियो अलबम यू ट्यूब सहित विभिन्न प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुके हैं। इस अवसर पर दोनों कलाकारों ने बताया कि महाकवि विद्यापति के जीवन पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर जानकी फिल्मस के यू ट्यूब चैनल पर जारी किया जा चुका है।आप सभी लोग इस ट्रेलर को देखें और फिल्म के रिलीज होने की प्रतीक्षा करें। जल्द ही यह फिल्म रिलीज होकर आम लोगों के बीच होगी।हमें विश्वास है कि इस फिल्म को मिथिला का जनमानस अभूतपूर्व प्रेम और स्नेह देगा।उन्होंने बताया की फिल्म टेक्निकल रूप से भी काफी मजबूत हैं!कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने भी जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के इस प्रयास की जमकर सराहना की। उन्होंने बताया कि निर्माता सुनील कुमार झा का यह प्रयास काबिले तारीफ है। क्योंकि यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन का काम करती है,बल्कि मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी सहेजने का काम करती है।मालूम हो कि जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी मैथिली फीचर फिल्म 'विद्यापति'जल्द ही रिलीज होनेवाली है। इसे चर्चित निर्देशक श्याम भास्कर ने निर्देशित किया है।इस फिल्म में तुषार, साक्षी सहित मैथिली के कई जाने-कलाकारों ने हिस्सा लिया है।
Post a comment