ग्रीन इलेक्शन कैंपेनिंग : पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा गया लोकतंत्र का महापर्व, कुढ़नी में प्रथम पांच मतदाताओं को मिलेगा पौधा
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Nov-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ जोड़ने की एक अभिनव पहल कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में की गई है। कुढ़नी के सामान्य प्रेक्षक डॉ. हीरालाल ने चुनावी प्रक्रिया में हरियाली का समावेश करते हुए “ग्रीन इलेक्शन कैंपेनिंग” की अनूठी अवधारणा प्रस्तुत की है। इस अभिनव विचार का उद्देश्य लोकतंत्र की मजबूती के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा, संरक्षण और संवर्धन को भी सशक्त बनाना है।
डॉ. हीरालाल ने बताया कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र पर पहले पांच मतदाताओं को एक-एक पौधा भेंट किया जाएगा। इस पहल के माध्यम से मतदाताओं को न केवल अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, बल्कि उन्हें प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की छोटी-छोटी पहलों से समाज में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होती है और लोकतांत्रिक भागीदारी को भी नई दिशा मिलती है।
उन्होंने जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चार विशेष बूथों का चयन किया गया है, जहां मतदान के दिन प्रत्येक बूथ पर 50-50 पौधे मतदाताओं के बीच वितरित किए जाएंगे। इस प्रकार कुल 1875 पौधे सांकेतिक रूप से मतदाताओं को वितरित कर पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। प्रेक्षक ने कहा कि यह पहल इस चुनाव को “इको फ्रेंडली” और प्रेरणादायक बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम है।
इस अवसर पर डॉ. हीरालाल ने प्रखंड कार्यालय सभागार, कुढ़नी में बीएलओ, सुपरवाइजर तथा सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्सव और फेस्टिव माहौल में बदलना चाहिए ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्रों तक पहुंचें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब हम अपने पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति भी उतने ही सजग हों। धरती की हरियाली को कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए हर व्यक्ति को पौधारोपण और पौध संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।”
बैठक में कुढ़नी के अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने ग्रीन इलेक्शन कैंपेनिंग की इस पहल की सराहना की और इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पर्यावरणीय जागरूकता जोड़ने का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
कुढ़नी विधानसभा में चल रही यह हरित पहल न केवल मतदान को प्रेरक और उत्सवमय बनाएगी, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित परिवेश के निर्माण में भी योगदान देगी.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट....


Post a comment