

बेगुसराय पुलिस लाइन में शहीद दरोगा को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पार्थिक शरीर पुलिस लाइन पहुंचते ही पुलिसकर्मियों की आंखें हुई नम
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Dec-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय जिला के नावकोठी थाना पद स्थापित दरोगा खामोश चौधरी को शराब माफिया के द्वारा ऑटो कर से कुचलकर हत्या कर दिया है। दरअसल नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना पुल पर शराब माफिया को पकड़ने के दौरान शहीद हुए दरोगा खामोश चौधरी को पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की दोपहर पार्थिव शरीर के पुलिस लाइन पहुंचते ही सभी पुलिसकर्मियों की आंखें नम हो गई। इसके बाद परेड ग्राउंड में पार्थिव शरीर को रखा गया। जहां की बेगूसराय एवं खगड़िया प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डीआईजी बाबूराम, एसपी योगेन्द्र कुमार, मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया, बखरी डीएसपी चंदन कुमार सहित सभी डीएसपी एवं पुलिस पदाधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर विदाई दी। इस मौके पर पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया। इसके बाद दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा शांति की प्रार्थना की गई। इस दौरान शहीद दरोगा की पत्नी कल्पना देवी, भाई उमेश चौधरी, पुत्र गौरव कुमार सहित अन्य परिजनों ने भी पुष्प चक्र देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद पूरे सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव के लिए भेज दिया गया है। पुलिस लाइन से भेजे गए सरकारी वाहन के साथ पुलिसकर्मी भी गए हैं। इस दौरान डीआईजी एवं एसपी ने शहीद दरोगा की पत्नी, पुत्र एवं अन्य परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सहयोग और हमेशा सहायता करने का आश्वासन दिया है।

Post a comment