

युवा राजद के जिला सचिव बने देश गौरव कार्यकर्ताओं में हर्ष
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jan-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी रौनिया निवासी पूर्व मुखिया के भतीजा युवा राजद जिला सचिव पद पर रौनिया के देश गौरव के मनोनय पर प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है . राजद जिला युवाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा बरारी प्रखंड अन्तर्गत रौनिया पंचायत के वरिष्ठ युवा समाजसेवी देश गौरव को जिला युवा सचिव मनोनय कर कार्यकर्ताओं को संगठित करने का निदेश दिया. नवमनोनित राजद सचिव देश गौरव ने बताया कि जो जिम्मेदारी दी गई है उसे निष्ठा के साथ पूरा किया जायेगा . जिला सचिव के मनोनय पर पूर्व मुखिया सह राजद नेता शाली ग्राम यादव, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव विश्वनाथ चौधरी, लक्ष्मण चौधरी , रौशन कुमार , डफली कुमार , मो० मुख्तार , अनवर ,मो 0 तुफेल ,मो ० रिजवान , मिथुन यादव , सुरेश मेहता , मो ० आलमगीर सहित राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया .

Post a comment