हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर : जिले के हसनपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 250 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी के दौरान कार्य कर रही सीएचओ वीना कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में मरीजों का ब्लड, शुगर, बीपी, टीबी, कैंसर समेत 30 से ज्यादा प्रकार की बीमारियों की जांच हुई। इसके बाद संबंधित बीमारियों के लिए सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराई गई। दवाओं का किस प्रकार उपयोग किया जाए इसका भी परामर्श अस्पताल में जांच हेतु आए मरीजों को दिया गया। मरीजों की स्क्रीनिंग कर बेहतर इलाज के लिए भेजा गया। वहीं  डॉ संजय झुनझुनवाला ने बताया कि टीबी के मरीज की स्क्रीनिंग कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा जाएगा। मेला में योगाभ्यास, एनसीडी से संबंधित सभी रोगों का स्क्रीनिंग इलाज, चर्म रोग से बचाव का परामर्श, निक्षय पोषण अभियान, कैंसर से बचाव एवं इलाज हेतु परामर्श सहित अन्य निशुल्क सुविधाएं मेला में उपलब्ध कराई गई। 


अपग्रेड कर बनाये गए हैं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर :-


ज्ञात हो कि पहले एचएससी (हेल्थ सब सेंटर) पर मां और बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान दिया जाता था लेकिन अब सब सेंटरों को अपग्रेड कर एचडब्ल्यूसी के तौर पर विकसित किया गया है। वही एचडब्ल्यूसी पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर ग्रामीण स्तर पर विभिन्न प्रकार के जांच की सुविधा मरीजों को दी जाने लगी है। वही इस सेंटर पर संचारी और गैर संचारी दोनों तरह की बीमारियों का इलाज होता है। मौके पर डॉक्टर संजय झुनझुनवाला, CHO डॉक्टर बिना कुमारी,श्वेत कमल, परिवार नियोजन परामर्शक चंदन कुमार सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गणेश रजक, ब्लॉक मूल्यांकन सहायक संजीव कुमार, प्रधान लिपिक कौशल कुमार, आयुष्मान मित्र अस्मिता कुमारी और अन्य मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment