सदर अस्पताल में खुला हेल्थ हेल्प डेस्क,सीएस ने किया उद्घाटन




सुदूर देहात से आने वाले लोगों को बताया जाएगा कहां किस बीमारी का होता है उपचार



अश्वनी कुमार ब्यूरो रिपोर्ट



समस्तीपुर :  सदर अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन परिवारों के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती होने से लेकर उपचार के बारे में संपूर्ण जानकारी देने के लिए जीविका के सौजन्य से अस्पताल परिसर में हेल्थ हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने हेल्थ हेल्थ डेस्क का शुभारंभ किया। इस मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में हेल्थ हेल्प डेस्क किया स्थापना का मुख्य उद्देश्य जीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्यों एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों को बेहतर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में ससमय आवश्यक सहयोग प्रदान करना है। ताकि उपचार के लिए उन्हें अन्य जहां पर भटकना नहीं पड़े इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। यह नंबर सभी समूह के सभी सदस्यों के पास पहुंचाया गया है। यह हेल्प डेस्क वर्तमान में दो पाली में कार्य करेगी । प्रथम पाली सुबह 6:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 2:00 से रात के 10:00 बजे तक कार्य करेगी। इस कार्य के लिए मुख्य रूप से  दो दीदियों का चयन किया गया है और 3 दिनों को रिजर्व में रखा गया है। ताकि आवश्यकता अनुसार उनसे कार्य लिया जा सके। अस्पताल प्रशासन के साथ बेहतर संबंध बनाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित जानकारी के लिए दीदी का प्रशिक्षण एम्स पटना में कराया गया है।

  

Related Articles

Post a comment