23 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान डीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग को दिया आवश्यक निर्देश


मौसम विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश की सूचना है।जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने आपदा प्रभारी टेशलाल सिंह, अनुपम विजय ,कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण पुर्णिया एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ आपदा से संबंधित समीक्षा बैठक किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को अत्यधिक बारिश के आलोक में सभी तैयारी पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी को अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी करने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने  हेतु तैयार रहने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को सम्भावित कटाव वाले क्षेत्रो में स्थानीय स्तर पर निगरानी करने तथा किसी भी प्रतिकूल स्थिति की सूचना अविलंब वरीय पदाधिकारियों को देने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आपदा प्रभारी को  कटाव के संभावित स्थानों की निगरानी करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मद्य निषेध विभाग से ड्रोन प्राप्त कर कटाव के सम्भावित क्षेत्रों की निगरानी तथा सर्वेक्षण किया जाना है। 

जिला पदाधिकारी द्वारा आपदा प्रभारी तथा कार्यपालक अभियंता को कटावरोधी समाग्री का स्टॉक बना कर रखने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मौसम विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 22 अगस्त से 26अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है इस संबंध में सभी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश आपदा प्रभारी तथा सभी संबंधित प्रभारी को दिया जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की सम्भावित कटाव वाले क्षेत्रों का सतत निगरानी किया जाना है तथा इस संबंध में किए जाने कटावरोधी कार्यों के संबंध में स्थानीय जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर  कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग बायसी को अमौर प्रखंड के खाढी तथा रसैली में निर्माणधीन पूल के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट देते न निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बारिश के आलोक में सभी तैयारी ससमय पूर्ण करने का निर्देश आपदा प्रबंधन प्रभारी को दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया गया की प्राकृतिक आपदा अचानक होती हैं इसलिए इस संबंध में तैयारी ही बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। इसलिए सभी को किसी भी आपात स्थिति हेतु हरसमय तैयार रहना होगा।

  

Related Articles

Post a comment