बेगूसराय माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन ।

हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और सभ्यता की आत्मा है:- प्राचार्य शीतल देवा

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी भाषा पर जोशीले भाषण से हुई, जिसने सभी में उत्साह और गर्व की भावना जगा दी। इसके बाद विद्यार्थियों ने आकर्षक नाटक, समूह गीत, नृत्य और कव्वाली प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने यह संदेश दिया कि हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा है, जो हमें एक सूत्र में बाँधती है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी हिंदी शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. शीतल देवा ने अपने संबोधन में कहा कि “हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और सभ्यता की आत्मा है। इसे अपनाना और आगे बढ़ाना हर भारतीय का कर्तव्य है।” विद्यालय निदेशक डॉ. मनीष देवा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “हिंदी हमें जोड़ती है, हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखती है। नई पीढ़ी को हिंदी के प्रति गर्व होना चाहिए और इसे जीवन के हर क्षेत्र में अपनाना चाहिए।” पूरे आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि हिंदी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता और गौरव की प्रतीक है।

  

Related Articles

Post a comment