

बेगूसराय बरौनी एनटीपीसी में हिंदी पगवाड़ा का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Sep-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय बरौनी एनटीपीसी में हिन्दी पखवाड़े का शुरुआत परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना के द्वारा प्रशासनिक भवन में किया गया। इस अवसर पर अपना संदेश पढ़ते हुये परियोजना प्रमुख ने लोगों को हिन्दी में अधिक से अधिक काम करने के लिए प्रेरित किया। 14 सितम्बर से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले पखवाड़े में विभिन्न समूहों को लक्षित कर हिन्दी संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के अवसर पर महाप्रबंधक ओएंडएम समीर शर्मा, महाप्रबंधक प्रचालन सुरजीत घोष, महाप्रबंधक परियोजना मनोज दुबे एवं अन्य एनटीपीसी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a comment