जन सुराज पार्टी के युवा नेता सहित सैकड़ों लोगों ने राजद का दामन थामा


मुजफ्फरपुर : शनिवार को जन सुराज पार्टी के बोचहा युवा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अजमत अली और पंचायत समिति सदस्य संजय पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने छात्र राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष सह युवा राजद नेता संजय यादव के नेतृत्व में जिला राजद अध्यक्ष रमेश गुप्ता के समक्ष सदस्यता ग्रहण किया.


जिला राजद अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि राजद की सरकार बनने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पांच वादों और योजनाओं में मुख्यत:(01) माई- बहन मान सम्मान योजना 2500 रूपया प्रति माह,(02)वृद्धा अवस्था, विकलांग और विधवा पेंशन योजना 400 से बढ़ाकर 1500,(03)200 यूनिट बिजली प्रति महीना फ्री,(04)500 रूपया में गैस सिलेंडर (05)और सरकार बनने पर नौकरी देने का काम करेंगे, हमारी सरकार बनने पर हमारे नेता ने अपनी वादा को पूरा करने का काम करेंगे.


राजद जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जनता ने तेजस्वी यादव की सरकार को बनाने का फैसला कर लिया है.


सदस्यता ग्रहण करने वालों में देवीलाल साह, मोहम्मद इकराम, गुंजन ठाकुर, विजय कुमार साह, कृष्ण कुमार राम, सफी अहमद, रंजीत ठाकुर, सलामत अली, पंचायत समिति सदस्य संजय पासवान, अजमत अली, राजेंद्र सहनीशिवम सहनी, अबू बकर, मोतीफुल रहमान, वसीम, अहमद नजमुस साकिब, अब्दुल हाफीज सहित सैकड़ों लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया.


कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित छात्र राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव, राजद के प्रदेश महासचिव राजू सिंह, युवा राजद नेता रोहित ठाकुर, युवा राजद नेता विकाश यादव, राजद नेता रामेश्वर साह, विकाश सहनी थे.


मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment