

आदित्य के आगे की पढ़ाई के लिए करूंगा भरपूर मदद : पूर्व मंत्री
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Mar-2025
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : कांटी क्षेत्र के मैसाहां दलित बस्ती में पैदा लिए आदित्य कुमार पासवान मैट्रिक परीक्षा में 462 नंबर ला कर समाज का गौरव बढ़ाया है। इस खबर को सुनते पूर्व मंत्री अजीत कुमार मैंसाहां गांव पहुंचे, जहां आदित्य एवं उनके परिजनों से मिले व ग्राम वासियों के साथ माला पहना कर उस बच्चे का हौसला बढ़ाया। विदित हो कि आदित्य कुमार स्वर्गीय लाल पासवान का पौत्र तथा श्री सुनिल पासवान का सुपुत्र है. यह परिवार लंबे समय से मेरे बड़े सहयोगी के रूप में जाना जाता है। इस गरीब परिवार को मैंने अपनी ओर से आस्वस्थ किया है कि आदित्य के आगे की पढ़ाई में न केवल मोरल सपोर्ट बल्कि आर्थिक मदद भी करेंगे। वैसे आदित्य के इस रिजल्ट से समाज के सभी वर्गों में काफी खुशी एवं उत्साह भर गया है.

Post a comment