सरकार शिक्षकों से लड़ने के मुड में है तो शिक्षक भी आर पार कि लडाई को लेकर कमर कस लिया : प्रमंडलीय संगठन प्रभारी


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री न्याय करों, पुरानी पेंशन और राज्यकर्मी के दर्जा लागू करों के नारो से गुंज उठा प्रखंड कार्यालय मीनापुर। आज शिक्षकों के नई नियमावली के विरोध मे परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने राज्य व्यापी पुतला दहन बिहार सरकार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। सरकार बनने के बाद शिक्षक आस लगाये बैठे थे कि राज्यकर्मी और पुरानी पेंशन लागू करेंगी। लेकिन यह नियमावली पुरी तरह बकवास है।इससे शिक्षकों को कोई फायदा नहीं होगा.


प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि सरकार शिक्षकों से लड़ने के मुड मे है तो शिक्षक भी इसबार आर पार कि लडाई करने को कमर कस लिया है। जान रहे या जाये कोई फर्क नही पड़ता। सरकार चाहती है कि शिक्षक अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार बैठा है.


इस मौके पर शमशाद अहमद शाहिल,रंजीत कुमार शाही, अमित कुमार, मो रफि, रामविजय राम, शशि रंजन कुमार, रामपूजन कुमार, राजवेन्दर किशोर, सुघीर झा, रामबाबू कुमार, धनंजय कुमार, धीरज कुमार, आलोक मेहता, मन्ना यादव, संजीव कुमार, अजय कुमार, गोरीशंकर कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार, लक्ष्मी नारायण कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, मीना कुमारी, मीनापुर मीनाक्षी कुमारी,आदि शिक्षक उपस्थित हुए.

  

Related Articles

Post a comment