बिहार STF एवं गया पुलिस संयुक्त करवाई में चंदौती थाना से पुलिस से लूटा गया पुलिस रायफल एवं कारतूस के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।




पटना:-बिहार एस0टी0एफ0 की विशेष टीम एवं गया जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस से लूटा गया पुलिस रायफल एवं कारतूस के साथ बैद्यनाथ यादव उर्फ बैद्यनाथ सिंह यादव पे० स्व० बनवारी यादव सा0 कठवारा थाना गुरुआ जिला गया को गुरुआ थानान्तर्गत उसके घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी :-

1. 303 बोर का पुलिस रायफल -01

2. चार्जर सहित 303 बोर जिंदा कारतूस - 21

3. मैगजीन - 01

• उल्लेखनीय है कि उक्त पुलिस रायफल को वर्ष 1997 में चंदौती थाना से नक्सलियों द्वारा लूटा गया था। इस संबंध में चंदौती थाना कांड संख्या 154 / 97 दर्ज है।

• उक्त अभियुक्त का नक्सल के शीर्ष नेताओं के साथ संपर्क रहा है। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

• उक्त अभियुक्त का आपराधिक इतिहास निम्नांकित है :-

1. गुरुआ थाना कांड स0 - 147/148/148/323/307 भादवि तथा 27 आर्म्स एक्ट । 2. गुरुआ थाना कांड 16 / 06 धारा 302/37/34 भा0द0वि० ।

3. आमस थाना कांड स 10/09 धारा 147/148/149/30/353 / 426 भा0द0वि० एवं 270 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट ।

4. गुरुआ थाना कांड स० 25 / 03 धारा 147/148/149/323/307 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

  

Related Articles

Post a comment