बिहार STF एवं दो जिले के पुलिस के साथ संयुक्त करवाई में मिनिगन फैक्ट्री उद्भेदन,बड़े पैमाने पर अवैध अर्धनिर्मित हथियार के साथ तीन कारीगर गिरफ्तार।।






खगड़िया जिला में संचालित एक मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन कर हथियार बनाने वाले तीन कारीगर अवैध आग्नेयास्त्र एवं हथियार बनाने वाले अन्य उपकरण के साथ गिरफ्तार।।


पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम, खगड़िया जिला पुलिस एवं सहरसा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मोरकाही थाना अन्तर्गत दियारा क्षेत्र में छापामारी कर संचालित एक मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन कर हथियार बनाने वाले तीन कारीगर क्रमशः 1. मो0 इंजमामूल हक उर्फ अप्पु पे० अली आजम सा० मिर्जापुर बरदह थाना मुफ्फसील जिला मुंगेर 2. मो० वसीम उर्फ बसुआ पे० स्व० जहांगीर सा० मिर्जापुर बरदह थाना मुफ्फसील जिला मुंगेर एवं 3. मो० सदरुल पे० अब्दुल कयुम सा० मिर्जापुर बरदह थाना मुफ्फसील जिला मुंगेर को अवैध आग्नेयास्त्र एवं हथियार बनाने वाले अन्य उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में मोरकाही थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


बरामदगीः-


1. देशी पिस्टल-03


2. अर्द्ध-निर्मित पिस्टल-01


3. अर्द्ध-निर्मित कट्टा का बॉडी-06


4. अर्द्ध-निर्मित कट्टा का बैरल-08


5. अर्धनिर्मित कट्टा का बॉडी प्लेट-30


6. 32 बोर का जिन्दा गोली-02


7. 32 बोर का खोखा-01


8. 315 बोर का मिसफायर गोली-01


9. बेस मशीन-07


10. मोबाईल-04


11. हँड ड्रिल मशीन-02 एवं भारी मात्रा में हथियार बनाने के अन्य उपकरण।

  

Related Articles

Post a comment