

दाउदपुर थाना एवं ए०एल०टी०एफ० के संयुक्त अभियान में दाउदपुर थानान्तर्गत ट्रक पर लदे कुल-834.480 लीटर विदेशी शराब के साथ 01 शराब कारोबारी को किया गया गिरफ्तार ।
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Sep-2024
- Views
सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम में:-
दिनांक -24.09.2024 को दाउदपुर थाना पुलिस टीम को मद्य निषेध इकाई बिहार, पटना से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 01 ट्रक में अंग्रेजी शराब यूपी से लोडकर के बिहार लाया जा रहा है | उक्त सुचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए दाउदपुर स्थित ऐधक जागृति पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया| वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन को 834.480 ली० विदेशी शराब के साथ शराब कारोबारी 1. सेराज हुसैन, पे०- मो० साकिल हुसैन, सा०- महाराजगंज, थाना – मुफ्फसिल, जिला – सारण को गिरफ्तार किया गया | इस संबंध में दाउदपुर थाना कांड संख्या - 215/24, दिनांक -25.09.2024, धारा-30(ए) बि0म0नि0 एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर कारोबार में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है |
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. सेराज हुसैन , पे०- मो० साकिल हुसैन, सा०- महाराजगंज, थाना – मुफ्फसिल, जिला – सारण |
1.
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. ट्रक – 01, 2. विदेशी शराब - 834.480 लीटर , 3. मोबाइल – 01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०अ०नि० नवलेश कुमार थानाध्यक्ष,दाउदपुर थाना, पि०टी०सी० अशोक तिर्की , सि०/871 दिवाकर कुमार , सि०/636 दीपक कुमार दाउदपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी तथा ALTF टीम |
सारण पुलिस,
आपकी सेवा में सदैव तत्पर ...

Post a comment