मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई में महिला सहित 11 गिरफ़्तार, शराब तस्करी......!


मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी तस्कर तरह तरह के तरीके अपनाकर शराब की खरीद बिक्री में लगे है, अब तो इस अवैध धंधे में महिलाएं भी शामिल होने लगी है, ताजा मामले मुजफ्फरपुर से सामने आई है, जहा शराब तस्करी मामले में महिला तस्करों के गैंग का मुजफ्फरपुर उत्पाद पुलिस ने खुलासा किया है.


बताया जा रहा है की यूपी से ट्रेन के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी कर रहे एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया, जिसने महिला तस्कर भी शामिल पाई गई. दरअसल मुजफ्फरपुर के भगवानपुर रेलवे गुमटी के समीप सूची के आधार पर करवाई कर उत्पाद की टीम के द्वारा की गई, जहा बताया गया की तस्कर आउटर सिग्नल पर ट्रेन से उतर कर जाने की तैयारी कर रहे थे. 


गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ अवैध शराब उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से बिहार लाया जा रहा था. टीम ने लाखों की शराब की खेप के साथ 11 तस्कर को पकड़ा, जिसमे कई महिलाएं शामिल है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद किया. जानकारी के अनुसार तस्कर मुजफ्फरपुर के भगवानपुर गुमटी के निकट ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेश से उतरकर जा रहे थे. तभी उत्पाद की टीम ने पकड़ लिया, ये सभी मुजफ्फरपुर से अलग अलग जिलों में खेप पहुँचाने वाले थे. गिरोह में ज्यादातर महिलाएं है, जो अलग अलग ट्रेन से लगातार शराब लाकर तस्करी करती है.


इस पुरे करवाई को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बड़े गैंग को पकड़ा गया है, फिलहाल इनसे पूछताछ की गई है जिसमर जानकारी मिली की इसमें कई लोग शामिल है, और अलग अलग ट्रेन से शराब की तस्करी करते है. गिरफ़्तार 11 लोगो में 8 महिलाएं है, जो समस्तीपुर और बेगूसराय की रहने वाली बताई गई है, आग की कारवाई की जा रही है.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment