

बरारी नगर पंचायत में मुख्य पार्षद ने 50 लाख की योजना का शिलान्यास एवं तीन वाटर फ्रीजर का उद्घाटन किया ।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Oct-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के नगर पंचायत बरारी में मुख्य पार्षद बबीता यादव ने पाँच पीसीसी सड़क ढलाई निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं तीन शुद्ध पेयजल वाटर फ्रीजर का उद्घाटन नारियल चढ़ाकर फीता काटकर किया। मुख्य पार्षद बबीता यादव ने बताया कि नगर पंचायत का सर्वांगीण विकास करना लक्ष्य है। जनता की हर तकलीफ को दूर करना मेरी जिम्मेदारी है। सोमवार को अपराह्न में ग्रामीण विकास आवास विभाग के षष्ठम वित्त आयोग निधि अंतर्गत वार्ड-07 में किरण जयसवाल के घर से विजय साह के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण प्राक्कलित राशि 08 लाख 40 हजार, वार्ड-08 में भगवती स्थान स्कूल के पीछे पीसीसी ढलाई कार्य प्राक्कलित राशि 12 लाख 24 हजार, वार्ड-05 में भगवान अग्रवाल के घर से श्याम सिंह पंजाबी के घर तक नाला निर्माण प्राक्कलित राशि 14 लाख, वार्ड-10 में दीपक चौहान के घर से पवन राम के घर होते हुए आरटीपीएस तक पीसीसी सड़क ढलाई कार्य एवं वार्ड-09 में रौशन कुमार के घर से मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर तक पीसीसी सड़क ढलाई कार्य प्राक्कलित राशि 14 लाख से पूरा किया जाएगा। वहीं तीन शुद्ध पेयजल (वाटर फ्रीजर) भगवती मंदिर बरारी, जयजवान चौक गुरुबाजार और टॉली भट्ठा बरारी में चालू किया गया। मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीरज कथ्यप उर्फ हिटलर यादव, दीपशिखा, कौशल किशोर चौधरी, रौशन, प्रदीप कुमार, रामनाथ बिंद, टिंकी देवी, बमभोल साह, ब्रजेश कुमार, फिरोज, बबलू मालाकार, खुशी, मैमूर आलम, मनोज कुडैल, सावन कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।।

Post a comment