

बेगूसराय आयुर्वैदिक कॉलेज में स्वर्ण प्रशान के तहत 243 बच्चों को खुराक पिलाई गई
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Dec-2024
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में बुधवार को स्वर्णप्रशन अभियान के तहत 243 बच्चों को स्वर्ण प्राशन की दवा की खुराक पिलाई गई। इस अभियान का उद्घाटन प्राचार्य डॉ श्रीनिवास त्रिपाठी ने किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वर्ण प्राशन अभियान महाविद्यालय का आति महात्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसके तहत जिले के बच्चों को दिमागी रूप से मेधावी बनाने एवं उन्हें शारीरिक रूप से सबल बनाने के लिए महाविद्यालय के द्वारा तैयार की गई स्वर्ण घटित रसायनों की दवा "स्वर्ण प्राशन" जिले के बच्चों को पिलाई जाती है। प्राचार्य ने कहा कि स्वर्ण प्राशन की दवा इतनी गुणकारी है कि इसकी छह खुराक पाए बच्चे एक बार जो सुनेंगे वह उनके पूरे जीवन में काम आएगा। उनके शरीर पर बाहरी वायरल हमले का असर कम हो जाएगा। स्वर्ण प्राशन अभियान के प्रभारी सह अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर दिलीप कुमार वर्मा ने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि वह कम से कम इसकी छह खुराक बच्चों को पिलाएं। स्वर्णप्रशन की खुराक बाल रोग की चिकित्सक डॉक्टर उर्वशी सिंन्हा की देखरेख में बच्चों को पिलाई गई। इस अभियान का संचालन लाल कौशल कुमार, डॉक्टर इंदु कुमारी, डॉक्टर अखिलेश जायसवाल ,डॉ भानु प्रताप राय, आदी के देखरेख में चलाया गया। मोहम्मद जहीर आलम पंकज कुमार ,अनिशा कुमारी,संगीता कुमारी, अभय राजा, डॉली सिंन्हा ,शीतल कुमारी ,लक्ष्मी कुमारी ,सुषमा कुमारी, काजल कुमारी, राकेश कुमार भानु, किरण कुमारी आदि के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हो सका ।

Post a comment