बेगूसराय बखरी में वरीय लिपिक सुमरेंद्र कुमार और वाहन चालक रामदेव शर्मा को सेवानिवृत्ति के मौके पर सम्मानपूर्वक पदाधिकारी और कर्मचारियों ने किया विदाई


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय बखरी अनुमंडल कार्यालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वरीय लिपिक समरेंद्र कुमार तथा सरकारी वाहन चालक रामदेव शर्मा को अधिकारियों व उनके सहकर्मियों ने विदाई समारोह आयोजन कर सम्मानपूर्वक विदाई दिया। इस मौके पर बखरी अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने अपने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर एक मिशाल कायम की है इसके साथ कहा कि जब कोई भी अपने बीच का व्यक्ति जाता है तो दुख को सहन करना पड़ता है.सरकारी सेवा में यह क्षण बड़ा ही दुखदायी होता है.कार्य करने का एक विशेष योगदान होता है,उनसे हमारा जुड़ाव हो जाता है.हर सरकारी कर्मी के जीवन में यह क्षण आता है.मौके पर उपस्थित कर्मियों  ने भावुक अंदाज में अपनी-अपनी बात रखी.वहीं सहयोगी सहकर्मी ने उनके साथ बिताए क्षणों को भावुक अंदाज में याद किया.वही डीसीएलआर किशन कुमार ने कहा कि अवकाश ग्रहण करने वाले कर्मियों के कुशल नेतृत्व में कार्यों का निष्पादन काफी अच्छा रहा.इन लोगों की कार्यशैली का अनुकरण कर सरकारी सेवक के मर्यादा को अक्षुण्ण बनाए रखना ही उनके प्रति सच्चा सम्मान होगा.इस दौरान अनुमंडल कर्मियों ने वाहन चालक श्री शर्मा को माला पहनाकर उन्हें सम्मानित करते हुुए सम्मानपूर्वक विदाई दी.कर्मियों की ओर से शाल,माला,अटैची,शर्ट पैंट,जूता व भागवत गीता भेंट किया गया.मौके पर उच्च वर्गीय लिपिक मिथलेश कुमार प्रभात,वरीय लिपिक राम प्रसाद,लिपिक नीरज कुमार,नाजिर रंजय कुमार पासवान,अश्वनी कुमार,मनीष कुमार,नीतीश कुमार,आईटी रंजीत कुमार,कंप्यूटर ऑपरेटर अभिमन्यु कुमार,राजीव कुमार,अजीत कुमार,रौशन कुमार,अमीन प्रियंका कुमारी,मंतोश कुमार,विकाश मित्र पंकज चौधरी,रामेश्वर कुमार,मुकेश कुमार राहुल कुमार समेत बखरी,गढ़पुरा प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे. इधर कार्यक्रम के अंत में स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान ने पहुंचकर सेवानिवृत कर्मियों को बधाई दी.

  

Related Articles

Post a comment