बेगूसराय में कांग्रेस नेत्री सह पूर्व विधायक अमिता भूषण अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शोलकुल परिजन से मिलकर संवेदना दी


प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ



बेगुसराय:- बिहार के बदलते राजनीतिक समीकरणो पर पैनी निगाह के साथ कांग्रेस ज्यादातर नेता और कार्यकर्ता अनवरत अपने क्षेत्र में सक्रिय नजर आते हैं। इस कड़ी में बेगूसराय सदर की पूर्व विधायक और प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रही  अमिता भूषण का क्षेत्र भ्रमण और लोगों क़े बीच संवाद परम्परागत राजनैतिक शैली रही है। अपने राजनैतिक, सांगठनिक और सामाजिक दायित्वओं क़े अलावा ये ज्यादातर अपने जिले और स्थानीय क्षेत्र में सक्रिय नजर आती हैं। इस कड़ी में राहुल गांधी जी की सीमांचल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की व्यापक सफलता में सहभागिता क़े तत्काल बाद से पुनः क्षेत्र भ्रमण करते हुए लोगों क़े सुख दुख में शामिल होती नजर आ रही है। पिछले कई दिनों से  बीरपुर, बेगूसराय, बछबारा और नगर निगम क्षेत्र क़े अधीन कई मांगलिक व अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित रही। बीती संध्या जहाँ उन्होंने अमरौर में बरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व रामबाबू जी की श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी वही आज  खम्हार निवासी वरीय कांग्रेसी शिवबालक सिंह जी क़े दुःखद निधनपरान्त उन्क़े पैतृक आवास पहुंचकर उनकी अंतिम विदाई में शामिल हुई। अंतिम विदाई क़े दौरान पूर्व विधायक क़े साथ दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं  ने  स्व शिवबालक सिंह  को कांग्रेस का झंडा और फूल माला अर्पित किया। अमिता भूषण ने खम्हार नया टोला पहुंचकर दुर्घटना क़े दौरान मृत कैलाश तांति क़े परिजनों से मिलकर  उन्हें सांतवना दी। इस दौरान रजौरा, कैथ आदि दर्जनों गांव में लोगो से मुलाक़ात करते हुए उनसे संवाद किया। क्षेत्र भर्मण क़े दौरान खम्हार सरपंच अरुण सिंह, अंजनी सिंह,मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह,बौकू सिंह,पप्पु सिंह,मुकेश सिंह,अनिल सिंह,प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, श्रीकांत रे राय,जयजयराम यादव,रामप्रकाश यादव,अर्जुन पोद्दार,कमल किशोर पोद्दार,विजय शर्मा  सहित सैकड़ो लोग साथ थे।

  

Related Articles

Post a comment