

बेगूसराय में इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं ने जीत सुनिश्चित के लिए तूफानी जनसंपर्क अभियान में जुटे
- by Raushan Pratyek Media
- 08-May-2024
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय संसदीय क्षेत्र के जगतपुरा,आकाशपुर,रामनगर, भवानंदपुर,महाजी, नकटी आदि जगहों पर जनसंपर्क कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश राय को वोट देने का मतदाताओं से अपील किया जा रहा है। इस दौरान सैकड़ो स्थानीय लोगों की उपस्थिति के बीच पुर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मतदाताओं से जनसम्पर्क के साथ साथ बूथ मैनेजमेंट पर जोर देने का निवेदन किया और कहा की इस बार की लड़ाई संविधान बचाने,किसान,युवा,महिलाओं, गरीब मजदूरों के हक की लड़ाई इंडिया गठबंधन लर रही हैं आप अभी मतदाता बन्धु इस महापर्व में संविधान बचाने के लिए महागठबंधन को वोट करने की अपील की। वही पुर्व विधायक श्रीमती भूषण ने कहा क़ि इस बार का चुनाव महज चुनाव न होकर विचारधारा की लड़ाई है। बेरोजगारी, महगाई की विकराल होती समस्या क़े बीच वर्तमान सरकार बाबा साहब क़े संविधान पर नजर डाले हुए है। इसलिए संविधान की रक्षा क़े लिये हम सब को एकजूट होकर मतदान करना होगा। जनता को इस बात का भरपूर एहसास है इसलिए अवधेश राय जी क़े पक्ष में लोगों का भारी रुझान है। हम सबकी जिम्मेदारी है क़ि इस रुझान को मतदान क़े दिन वोट में तब्दील करबाना होगा। जनसंपर्क कार्यक्रम में पुर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,राज्य सचिव रामनरेश पाण्डे,बेगूसराय जिला कांग्रेस कमिटी के पुर्व अध्यक्ष अर्जुन सिंह,श्यामनंदन सिंह,पप्पु कुमार,बिपिन सिंह,अशोक सिंह,रामाश्रय सिंह,अर्जुन सिंह,भेखा सिंह,चुन्ना सिंह,रामगोपाल सिंह,गणेश सिंह,सुरेश सिंह,देवेंद्र सिंह,राहुल कुमार,रमेश कुमार,कृष्ण कुमार सिंह,अरविंद सिंह,राममूर्ति सिंह,बाबूसाहब, विजय सिंह,हरेराम सिंह,अबधेश सिंह,मकोरी सिंह,मनोगी सिंह,पंकज कुमार, गोपाल सिंह,रामसुंदर सिंह,रामचरित्र सिंह,बौकु सिंह,जयप्रकाश गुप्ता,प्रभांशु कुमार बिट्टु, राघव कुमार, कुमार रत्नेश टुल्लू,आदि लोग मौजूद थे।

Post a comment