

हसनगंज पीएचसी में एएनम ने प्रसव दौरान मरीज के परिजनों से लिए 700 सौ रुपए, मरीज के परिजनों ने पीएचसी प्रभारी को आवेदन देकर की कारवाई की मांग।
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Oct-2023
- Views
हसनगंज पीएचसी में प्रसव दौरान एएनम द्वारा मरीज से पैसे लेने के मामले में पीएचसी प्रभारी से कारवाई की मांग करते बलुआ मुखिया व सरपंच।
हसनगंज. प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में मंगलवार को प्रसव दौरान एएनम द्वारा मरीज से पैसे लेने व मांगने को लेकर बलुआ संथाली निवासी पार्वती सोरेन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मौके पर पार्वती सोरेन पति शंकर हेंब्रम साकिन बलुआ संथाली थाना हसनगंज ने अपने आवेदन में बताई है कि मैं आदिवासी जाति की गरीब महिला हूं मैं अपनी बेटी मकलू हेंब्रम पति शिबू सोरेन को प्रसव कराने हेतु स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में भर्ती करवाई थी, जहां 2 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रसव करने के दौरान ड्यूटी में मौजूद एएनम कृपापाल ने मुझे डरा धमका कर मुझसे 700 सौ रुपए ले लिया. साथ ही कहा कि तुम गरीब हो इसलिए तुमसे कम ही रुपए लिए हैं, अन्यथा यहां लोग 2000 से 3000 रुपए तक देता है, अगर नहीं रुपए दोगी तो सरकारी लाभ जच्चा बच्चा को नहीं मिलेगा. इस दौरान किसी से उधार व घर से सात सौ रुपए मंगा कर एएनम को दिए हैं. मौके पर आवेदनकर्ता पार्वती सोरेन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उक्त मामले में आवेदन देकर कही है कि हम सबों के साथ एएनम दीदी अन्याय कर रही है, इसलिए संबंधित एएनम के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए मेरी मदद करने की कृपा की जाए, ताकि शांति बहाल हो सके. मौके पर उक्त मामले को लेकर बलुआ पंचायत के मुखिया कंदलाल मुर्मू व सरपंच गजेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि जहां एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर कई व्यवस्थाएं मरीज को उपलब्ध करवा रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार ही नियम की धज्जियां उड़ाते हुए मरीज व उनके परिजनों से रुपए की मांग करते हैं और डरा धमका कर सात सौ रुपए ले लिए हैं, जो नियम विरुद्ध व गलत हैं. बताया इसको लेकर उक्त मामले में संबंधित एएनम पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आगे दिन अस्पताल में प्रसव को लेकर आने वाले मरीजों से पैसे की दौहन ना हो सके. मौके पर इस मामले को लेकर जब पीएचसी प्रभारी से दुरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी भी प्रकार का जवाब देने से इनकार गए कहा इसको लेकर फोन पर कुछ नहीं बता सकेंगे जो भी होगा कल बताएंगे।
रिपोर्ट --- नवाज शरीफ

Post a comment