

महज 6 घंटे में चाय पत्ती व्यवसाई से लूट का हुआ सफल उद्भेदन 4 में 3 अपराधी गिरफ्तार 63500 कैश बरामद:- पटना ग्रामीण एसपी रौशन कुमार
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Apr-2024
- Views
पटना के ग्रामीण क्षेत्र खुसरूपुर थाना अंतर्गत सोमवार को चायपत्ती कारोबारी से 2 लाख कैश बैंक से रूपए निकाल कर जा रहे कारोबारी से अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया वही कारोबारी को लूट का विरोध करने पर हथियार के बट से मार घायल कर फरार हुए थे।इस मामले में पटना पुलिस ने मामले के संज्ञान में आते ही बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घटना में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है वही इनके पास से लूटे गए 63 हजार कैश ,और घटना में प्रयुक्त दो बाइक ,और पहने कपड़े को बरामद कर लिया है।इस पूरे उपलब्धि की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे के आस पास हथियार के बल पर लूट करने केक्मामले का सफल उद्भेदन कर दिया गया है।इस घटना में कुल तीन शातिर हिस्ट्री सिटर की अंगेश कुमार , बिल्टु कुमार और कुंदन कुमार की गिरफ्तारी हुई है अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा,लूट के 63,500 कैश , एक मोबाइल,दो घटना में प्रयुक्त बाइक, घड़ी और कपड़े को बरामद किया गया है।दरअसल घटना स्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज में एक युवक मोबाइल से बात करते हुए अपराधियों के पीछे भागता नजर आ रहा है जो पीड़ित का पड़ोसी है जिसके द्वारा ही अपराधियों को बैंक से पीड़ित के रूपे लेकर जाने की जानकारी दी गई थी फिलहाल इस मामले में लाइनर पड़ोसी फरार है जिसकी तलाश जारी है।।

Post a comment