

पटना में अपराधी बेखौफ पुलिस पर गोली चलाने से नहीं कतरारहे अपराधी,दरोगा को लगी गोली।।
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Dec-2023
- Views
पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही है बेऊर थाना क्षेत्र का है जहां देर रात लगभग 2 बजे एक चोरी की घटना को अंजाम देने आए अपराधियों ने दरोगा पर गोली चलाई है इस मामले की जानकारी देते हुए ASP फुलवारी ने बताया कि सोमवार की देर रात गस्ती के क्रम में बेऊर थाना क्षेत्र के कृष्ण बिहार कॉलोनी में टेलीकॉम टावर के पास से कुछ अज्ञात अपराधकर्मीयो को पुलिस की गस्ती भागते देखा गया।जिस दरम्यान गस्ती दल की टीम ने लोगो का पैदल पीछा किया जिस दरम्यान भाग रहे अपराधकर्मी ने फायरिंग कर दिया। जिसमें बेऊर में पदस्थापित दरोगा फूलन राम को गोली लगी है,वही मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों द्वारा चलाए गोली दरोगा फूलन राम के बाए बांह में गोली लगी है डॉक्टरों ने इलाजरत दरोगा को खतरे से बाहर बताया है।हालांकि पुलिस टीम ने भाग रहे अपराधियों में से 3 अपराधकर्मी को पकड़ लिया वही 4 भागने में सफल रहे है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 जिंदा कारतूस 1 पिस्टल और घटना स्थल से खोखा और चोरी किए गए बैटरी को बरामद किया है,फिलहाल अपराधियों से पूछताछ कर बाकी अपराधियों की तलाश जारी है।।

Post a comment