

पटना में अपराधियों ने हथियार के बल पर घर,कार्यालय में घुसकर लाखों रूपये, ज्वेलर्स की डकैती, जांच में जुटी पुलिस।।
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Feb-2025
- Views
राजधानी से इस वक्त बड़ी खबर है.जहां पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित घर में घुसकर 6 से 7 की संख्या में घुसे अपराधियों ने पिस्टल के बल पर उदय मेहता के घर में घुसकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दे फरार हुए है।बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात लगभग 8:00 बजे कागज व्यापारी अमृत इंटरप्राइजेज पेपर के कार्यालय सहित मालिक उदय मेहता के घर में घुसकर कर 20 से 25 मिनट तक हथियार के बल पर घुसे 6 से 7 की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधक बनाकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।घटना स्थल पर पहुंचे SSP अवकाश कुमार , सिटी SP पूर्वी डॉ० के० रामदास और एएसपी अतुल झा ने घटना स्थल पर पहुंच डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मामले की अनुसंधान में जुटी है।वही घटना स्थल पर पहुंचे पटना सिटी एसपी अतुलेश झा ने बताया कि लगभग लाखो के डकैती की घटना हुई है।अपराधियों को चिन्हित करने के लिए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है।फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी है।।

Post a comment