![](https://thepratyeknews.com/uploads/IMG-20240307-WA0006.jpg)
![](https://thepratyeknews.com/assets/web/images/share.png)
पटना में अपराधी बेखौफ दिन दहाड़े दिल्ली के कारोबारी को गोली मार लूट की घटना को दिया अंजाम।।
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Mar-2024
- Views
पटना:-अभी अभी राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आया है। जहां अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म होते नजर आ रहा है। ताजा मामला पटना का है जहां दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बैग लूट के दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दे दिया है।मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र डाक बंगला स्थित सम्राट होटल के समीप का बताया जा रहा है ।जहां अपराधियों ने एक युवक से बैग लूटने के दौरान उसका विरोध करने पर गोली चला दी है।मिली जानकारी के अनुसार गोली घायल युवक के हाथ में लगी है बाइक सवार अपराधी बैग को लूट कर फरार हो गए।मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया की अपराधी दो की संख्या में एक बाइक पर सवार थे । लूट का विरोध करने पर युवक के ऊपर गोली चला दी गोली सीधे उसके हाथ में जा लगी और बैग उसके हाथ से छूट गया हालांकि घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल के लिए भेज दिया है फिलहाल कोतवाली थाने की पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल में जुड़ गई है और वही घटनास्थल पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरा को जुट गई है।।
![](https://thepratyeknews.com/assets/web/images/share.png)
Post a comment