6.jpeg)

मोबाइल यूजर्स हो जाएं सावधान! बिहार में 27 लाख से भी ज्यादा SIM कार्ड हो जाएंगे बंद, लिस्ट में आपका नंबर तो नहीं? - CYBER CRIME
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Feb-2025
- Views
पटना: बिहार में दूरसंचार विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ये बड़ा कदम उठाया गया है. जिसके तहत दूरसंचार विभाग की ओर से साढ़े 27 लाख से अधिक सिम कार्ड बंद करने का निर्णय लिया गया है.
बंद होने जा रहे हैं 27 लाख से ज्यादा सिम कार्ड : बिहार के दूरसंचार अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में करीब 27 लाख 55 हजार लोग ऐसे हैं, जिनमें नाम पर 9 या इससे अधिक सिम कार्ड हैं. ऐसे में दूरसंचार कंपनी की तरफ से सभी यूजर्स को 90 दिन का समय दिया गया है. इस दौरान सभी यूजर्स को यह जानकारी देनी होगी कि वे कौन सा सिम एक्टिव यानी जारी रखना चाहते हैं.
यूजर्स को करना होगा ये काम : वहीं इसे लेकर कंपनियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है.जिस किसी के पास 9 से अधिक सिम कार्ड हैं, उन्हें कंपनियों को यह बताना होगा कि वह कौन से नौ सिम कार्ड को चालू रखना चाहते हैं. अगर बिहार के सभी 27 लाख 55 हजार यूजर्स 90 दिन के अंदर यह जानकारी कंपनी को नहीं देती है तो कंपनी 9 सिम के बाद रैंडम तरीके से उनके बाकी नंबर को बंद कर देगी.
एक आईडी पर सिर्फ 9 सिम कार्ड : बिहार दूरसंचार विभाग के पटना एरिया के एक अधिकारी ने बताया कि, ''साइबर अपराध के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है, बिहार में करीब 27 लाख (3 लाख सरकारी, 24 लाख प्राइवेट) लोगों के पास 9 से ज्यादा सिम कार्ड हैं. विभाग की तरफ से उन्हें सूचना दे दी गई है, और 90 दिन का समय दिया गया है कि यूजर्स कौन सा सिम एक्टिव रखना चाहते हैं. नियम के मुताबिक, कोई भी यूजर्स एक आईडी पर सिर्फ 9 सिम कार्ड ही एक्टिव रख सकता हैं.''
साइबर अपराधी कई सिम कार्ड लेकर करते थे ठगी : देश में साइबर क्राइम के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. साइबर क्राइम के मामलों में बिहार हॉटस्पॉट बन चुका है. साइबर अपराधियों का सिंडिकेट कई जिलों में काम कर रहा है. अलग-अलग सिम कार्ड के जरिए साइबर अपराधी लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रहे हैं.
''साइबर क्राइम पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दूरसंचार विभाग की ओर से ये बड़ा कदम उठाया गया है. दूरसंचार विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि एक आधार कार्ड पर अब लोग 9 से अधिक सिम कार्ड नहीं रख सकेंगे.'' - दूरसंचार अधिकारी, पटना जोन
ये भी पढ़ें : बिहार में आज से BSNL की ये सर्विस बंद, सरकारी टेलीकॉम कंपनी का बड़ा फैसला - BIHAR BSNL
ये भी पढ़ें : फ्री में उठाएं BSNL 4G लाभ, बहुत जल्द 5G भी मिलेगा, जानें कैसे? - BSNL 4G SERVICE
ये भी पढ़ें : OMG! बिहार में 2 करोड़ 89 लाख का iPhone जब्त, आंध्र प्रदेश से नेपाल में खपाने की थी तैयारी

Post a comment