

पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप : आक्रोशित लोगो ने थाना में किया बवाल
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Feb-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहा जिले के कांटी पुलिस के हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत. मृतक युवक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के ही शिवम झा के रूप में बताई जा रही है. इधर मौत के बाद कांटी थाना परिसर में भारी बवाल/हंगामा. ग्रामीणों और परिजन ने थाना में घुसकर किया तोड़फोड़. परिजनों का पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप.
इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिले के कई आला अधिकारी.
जानकारी की अनुसार बाइक चोरी के आरोप में डिटेन किए युवक का शव हाजत में फंदे से लटका मिला. पुलिस के मुताबिक युवक ने सुसाइड किया है. मौके पर पहुंचे एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी विद्यासागर, डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Post a comment