पटना में बेखौफ अपराधियों ने कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े कुख्यात अपराधी छोटे सरकार को गोली मारकर हत्या कर दी,शूटर गिरफ्तार।।


पटना राजधानी दानापुर कोर्ट से बड़ी खबर आ रही है आपको बता दे की पुलिस सुरक्षा में पेशी के लिए लाए गए बंदी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार की दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने इस दौरान छोटे सरकार को पांच से छह गोली मारी है।हत्या की घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है।बताया गया कि बिहटा के रहनेवाले अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार को एक अपराध के मामले में बेउर जेल से पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लाया गया था।जहां पहले से इंतजार कर रहे बदमाशों ने उन्हे गोली मार दी।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।बताया जा रहा है दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया वहा के वकील और कोर्ट में लोगों के द्वारा और पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।वहीं पुलिसकर्मी की मौजूदगी में हमला होने से मौके पर हड़कंप मच गया है।वही पूरे मामले पर पुलिस जांच में जुट गई है और अपराधियों से पूछ-ताछ की जारी है,आखिर जहां न्याय मिलता है अब वही जगह अपराधी तांडव मचा रहा है और हत्या कर रहा है,इस तरह की घटना से लोगो का यही कहना है कि ये पटना पुलिस की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से लापरवाही है,हालाकि मामले को पटना पुलिस जांच कर रही है।।

  

Related Articles

Post a comment