पटना में लड़की से फोन करवा दो युवक को किया अपहरण,पुलिस ने दोनों को सकुशल बरामद कर 5 को किया गिरफ्तार।।




पटना पैसे के लेनदेन के विवाद में युवक का किया अपहरण मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का है जहां इस पूरे मामले पर बात करते हुए दीघा अनुमंडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था 2 नीतिश चंद्र धारियां ने बताया कि मोहम्मद अरशद अंसारी एवं उसके दोस्त साहफहद को पटना के जुडियो मॉल बेली रोड में रात्रि करीब 9:00 बजे बुलाया गया था । जब दोनों लड़के वहां पहुंचे तो वहां मौजूद पहले से दो लड़कों ने उनके साथ जबरदस्त मारपीट की और फिर उनको जबरदस्ती केटीएम मोटरसाइकिल पर बैठकर पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत जलसा होटल में ले जाया गया।  जहां पहले से तीन लड़का आदित्य राज पिता विषणदेव राय पता शीतल मुखहर थाना सराय जिला वैशाली और दूसरा लड़का विक्की आनंद पिता सुनील कुमार सिंह पता लालगंज मानपुर थाना लालगंज जिला वैशाली और तीसरा लड़का रॉशन कुमार पिता राज किशोर कुमार पता लालगंज अकबरपुर थाना लालगंज जिला वैशाली मौजूद थे और फिर पांचो ने उन दोनों लड़कों के साथ लगभग 4 घंटे तक मारपीट करते हुए उन लोगों को बंधक बना कर रखा ताकि उनके परिजन से 40-40 हजार करके कुल 80 हज़ार रुपए की मांग करते हुए इन लोगों ने परिजनों को सूचना दिया । तब परिजन पाटलिपुत्र थाना पहुंचे और उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर एक आवेदन दिया जिसके बाद थाना अध्यक्ष पाटलिपुत्र राजकिशोर सिंह एवं टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सब इंस्पेक्टर विशाल कुमार एएसआई शैलेंद्र कुमार , मनोज कुमार एवं सशस्त्र बल पाटलिपुत्र की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचो लड़कों को जलसा होटल अजंता कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया एवं बंधक बनाए गए दोनों लड़कों को सकुशल बरामद कर लिया । इस संबंध में मोहम्मद अरशद अंसारी पिता आलम अंसारी पता मठिया थाना सोनबरसा जिला सीतामढ़ी द्वारा अंकित आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर पाटलिपुत्र थाना में मामला दर्ज किया गया है इस पूरे मामले पर विधि व्यवस्था डीएसपी 2 नीतीश चंद्र धारिया ने क्या कहा सुने।।

  

Related Articles

Post a comment