

बीएमसीसी का चैम्पियनशिप में विक्की इलेवन ने बग्गा इलेवन को छह विकेट से पराजित कर चैम्पियन बना . विजेता टीम को 41000 एवं उपविजेता को 21000 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया.
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Mar-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत नगर पंचायत बरारी के जागेश्वर उवि गुरुबाजार के क्रीड़ा मैदान में भगवती मंदिर क्रिकेट क्लब बीएमसीसी के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट चैम्पियनसिप का फाइनल मुकाबला कटिहार के बग्गा इलेवन एवं विक्की इलेवन के बीच जमकर मुकाबला हुआ जिसमें विक्की इलेवन चैम्पियन बना. चैम्पीयनसिप की मुख्य अतिथि मुख्य पार्षद बबीता यादव व नगर कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा ने विजेता टीम को 41 हजार एवं उपविजेता टीम को 21 हजार नगद एवं ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ी की हौसला अफजाई की . आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार , सचिव रवि राज , कोषाध्यक्ष डा सुभाष ने बताया कि क्रिकेट चैम्पियनसिप खेल को बढ़ावा देने के लिए किया गया . बुधवार को बग्गा इलेवन एवं विक्की इलेवन के बीच बीस ओवर का मैच के फाइनल में एम्पायर ने टॉस कराया. बग्गा इलेवन ने टॉस जीतकर बेटिंग शुरू की जिसमें बीस ओवर का खेल में 195 रन बनाया . वहीं विक्की इलेवन ने 18 ओवर के खेल में 195 रन पाँच विकेट के नुकसान पर बनाकर चैम्पियनसिप पर अपना कब्जा जमाया. खचाखच भरे क्रीड़ा मैदान में मुख्य अतिथि ने दोनो टीमों के कैप्टन एवं खिलाड़ी को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान की . एम्पायर , कामेंटेटर , स्कोरर को मेडल देकर सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द मैच निजामुदीन एवं मैन ऑफ द सिरिज फिरोज को मिला . जबकि खेल प्रेमी एवं दर्शको ने खेल का खूब आनंद उठाया . क्रिकेट चैम्पियनसिप के सफल आयोजन में भगवती मंदिर क्रिकेट क्लब बरारी परिवार के साथ अम्पायर सूरज शर्मा , रोहित सतनी. कामेंटेटर सुरज कुमार राय , रितिक , सुमन पाठक की अहम भूमिका रही. चैम्पियनसिप मौके पर प्रो० विनोद प्रसाद यादव , नीरज कश्यप , जेपी यादव सहित बीएमसीसी सदस्य मौजूद रहे.

Post a comment