सारण जिलान्तर्गत जून माह में चलाये गये विशेष अभियान में कुल-1167 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, 7605 ली० शराब जब्त


सारण वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए माह-जून में विशेष अभियान चलाकर कुल 1167 (ग्यारह सौ सरसठ) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के कांड में-17, हत्या के प्रयास में 83, दहेज हत्या के कांड में-09, लूट के कांड में-04, डकैती कांड में-02, आर्म्स अधि० के कांड में-16, एन०डी०पी०एस० एक्ट में-12, अपहरण के कांड में 23, पॉक्सो के कांड में-09, बलात्कार के कांड में-02, एस०सी० एक्ट के कांड में-20, पुलिस पर हमला के कांड में-09, आई०टी०एक्ट० अधि०-04, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में-87, चोरी में-07, छिनतई में-01, खनन के कांड में-05, मद्यनिषेध में-569, वारंट में-269 तथा अन्य कांडों में 19 अभियुक्त शामिल हैं। इस अवधि में लंबित वारंट के निष्पादन को दृष्टिगत रखते हुए वारंट-3311 एवं कुर्की-198 का निष्पादन किया गया।


पूरे माह के दौरान चलाये गये इस विशेष अभियान में देशी/विदेशी/स्प्रीट शराब-7605 ली०, देशी कट्टा/देशी पिस्टल-09, कारतूस-11, मोबाईल-47, अपहृता-32, बोर्ड प्लग-213, बोर्ड प्लेट-08, गैस सिलेण्डर-06, गैस चूल्हा-02, चाकू-02, मवेशी-01, तार-17, बंडल पाइप-36 पीस, नल-02, ताश-07 सेट, ड्रम-02, पावर बैंक-01, नौसादर 01 कि०ग्रा०, मीट्ठा-400 कि०ग्रा०, डीजल-50 ली०, मोटरसाईकिल / स्कूटी/स्कूटर-72, तीन/चार पहिया वाहन-11, बालु लदा ट्रक-15, खोखा / मैगजीन-01, स्मैक-62.96 ग्राम, गांजा-0.604 कि०ग्रा० एवं नगद राशि- 81030 रूपया जप्त / बरामद किया गया। जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 7476500 रूपया जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही देशी शराब की-111 भठ्ठीयो को ध्वस्त कर लगभग 98,500 लीटर अर्धनिर्मित शराब / पास विनष्ट किया गया। सारण जिलान्तर्गत बी०एन०एस०एस० की धारा-126 के तहत कुल 1816 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी।


सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर...

  

Related Articles

Post a comment