

बरारी थाना परिसर में दो कांड में छह लीटर देशी शराब विनिष्टीकरण दण्डाधिकारी ने किया.
- by Ashish Pratyek Media
- 18-Dec-2022
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के बरारी थाना अन्तर्गत मद्य निषेध अभियान में दो कांड 241/ 22 पाँच लीटर एवं कांड 231/ 22 एक लीटर देशी शराब को दण्डाधिकारी सह सीओ ललन कुमार व प्रशिक्षु दारोगा शिव प्रकाश रौशन की उपस्थिति में विनिष्टीकरण गड्डा में डालकर किया गया. मद्य निषेध अभियान में मनीष कुमार गांधी ग्राम को पाँच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्त्तार कर जेल भेजा गया. चार शराबी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष विधानचन्द्र ने दी. क्षेत्र में शराब माफिया काफी सक्रिय हैं.

Post a comment