2.jpeg)

गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम ने दिया निर्देश : सभी पंचायतों में नल-जल योजना की जांच हेतु टीम का हुआ गठन
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Apr-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर घर तक नल का जल उपलब्ध कराने के तहत नलों की मरम्मती एवं ग्रामीण जलापूर्ति की सुगम, सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के सभी 373 पंचायतों में आगामी बुधवार एवं गुरुवार को नल-जल योजना का सख्ती से जांच कर उसी दिन प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है। इसके लिए हर पंचायत के लिए टीम का गठन कर लिया गया है। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारी को जांच कार्य का प्रभावी माॅनिटरिंग करने का सख्त निर्देश दिया गया है ताकि तपती गर्मी में आम लोगों को अपने घर में ही सुगम रूप में स्वच्छ एवं ताजा जल उपलब्ध हो सके.
विदित हो कि नल-जल योजना का हस्तांतरण पी.एच.ई.डी. के हो जाने के उपरान्त इस विभाग के द्वारा ही पंचायतों में लगे नल की मरम्मती का कार्य किया गया है। इस कार्य का सत्यापन सहित नये सिरे से नल-जल की भौतिक स्थिति एवं जल की गुणवता की जांच कर टीम को प्रतिवेदन पंचायत कार्यालय को समर्पित करना है.
उल्लेखनीय है कि प्रभार ग्रहण करते ही नव पदस्थापित जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 05 फरवरी 2024, 23 फरवरी 2024 एवं 05 मार्च 2024 को सभी पंचायतों में नल-जल योजना की जांच कराई थी। जांचोपरान्त जिले के 373 पंचायत अन्तर्गत 5015 वार्डों की 5112 योजनाओं की जांच की गयी, जिसमें 447 में मोटर खराब, 106 में बोरिंग फेल, 1650 में पाईप लिकेज, 462 में बिजली कनेक्शन का दोष एवं 412 में स्टार्टर खराब की शिकायत पायी गयी। तदुपरान्त जिलाधिकारी ने आम जनता के लिए अपने घर में ही जल की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु उक्त दोषपूर्ण नल की मरम्मती करने का पी.एच.ई.डी. को सख्त निर्देश दिया, जिसके उपरान्त दोषपूर्ण नल में से 421 नल में मोटर ठीक किया गया, 91 नल में बोरिंग ठीक किया गया, 1510 में पाईप ठीक किया गया, 419 में बिजली कनेक्शन ठीक किया गया तथा 410 में स्टार्टर ठीक किया गया है.
जिलाधिकारी ने पी.एच.ई.डी. के मुजफ्फरपुर डिवीजन एवं मोतीपुर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को शत-प्रतिशत नलों की मरम्मती कर ग्रामीण जलापूर्ति की सुगम, सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी नल-जल योजना की स्थलीय जांच कर तथा लगातार समीक्षा बैठक एवं माॅनिटरिंग कर ग्रामीण जनता के हर घर तक नल का जल उपलब्ध कराने के कार्य में प्रगति लाई गई है.

Post a comment