चक्रवाती तूफान दाना के कारण अचानक जलवायु में हुए परिवर्तन को देखते हुए किसान मौसम अनुकूल कृषि कार्य निपटाए । :- सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा ।



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर - पिछले दिनों आए चक्रवाती तूफान दाना के कारण अचानक हुए जलवायु परिवर्तन को देखते हुए किसानों को मौसम अनुकूल अपने कृषि कार्य निपटाना चाहिए। उक्त बाते समस्तीपुर जिला के वरिष्ठ कृषि सलाहकार सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुर जी झा ने कहा। उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान के पश्चात तापमान में गिरावट आई है और लोगों को ठंड का अहसास भी हुआ है। इस मौसम में हुए बारिश से जहां धान एवं फलदार पौधें आम,अमरूद,लीची, अनार को काफी फायदा हुआ है। वहीं  उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि मौसम शुष्क रहने के कारण धान की कटाई करें एवं फसल के तैयारी की प्रक्रिया भी प्रारंभ करें। इसके अलावा उन्होंने किसानों को  खरीफ फसलों की कटाई के पश्चात रब्बी फसलों के तहत तेलहनी, दलहनी, सूर्यमुखी,लहसुन, तथा शरदकालीन गन्ना आदि की भी बुआई सुगमतापूर्वक करने की भी सलाह दी ।वरिष्ठ कृषि सलाहकार ने किसानों से रबी के फसलों की बुआई के दौरान फसलों  के प्रभेद पर भी समुचित ध्यान केंद्रित करने को कहा एवं कृषि की नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल कर कम लागत में अधिक से अधिक  पैदावार प्राप्त करने की और ध्यान आकृष्ट कराया।

  

Related Articles

Post a comment