PM सुरज राष्ट्रीय पोर्टल का लोकार्पण : DM ने कहा - योजनाओं से जिले में कई लोग हुए लाभान्वित


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : पी.एम. सुरज राष्ट्रीय पोर्टल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया. जिसका लाईव प्रसारण जुब्बा सहनी आडिटोरियम में किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर उपस्थित लाभुकों को संबोधित किया. इससे पूर्व उन्होंने छः अलग-अलग योजनाओं में लाभ प्राप्त किये लाभुकों से संवाद भी स्थापित किया. आॅडिटोरियम में दीप प्रज्जवलन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, केन्दीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अवर सचिव और नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा किया गया। उप विकास आयुक्त ने स्वागत भाषण दिया.


जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने संबोधन में कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना, पी.एम. स्वनिधि रोजगार योजना, पी.एम. दक्ष योजना एवं पी.एम. विश्वकर्मा योजना से जिले में कई लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बचे हुए सभी योग्य लाभुकों को उसका लाभ उठाने को कहा.


इस अवसर पर आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, स्व रोजगार के लिए ऋण वितरण योजना, पी.एम.दक्ष योजना से आच्छादित लाभुकों को प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाण-पत्र वितरण एवं पी.पी.ई. कीट का वितरण भी किया गया. रूपा कुमारी, शारदा देवी, मंजु देवी, मीना देवी को डमी चेक प्रदान किया गया.


आयुष्मान कार्ड के तहत दिनेश राय, जाॅन मसीह, ज्वलन्त जीवन, मोहम्मद अंजारूम, राजु कुमार, शिवचन्द्र पासवान को कार्ड वितरण किया गया। जिले में अबतक 13 लाख लाभुकों का कार्ड बन चुका है। वैसे लाभुकों को 05 (पाॅच) लाख रुपए प्रति परिवार इलाज मद में लाभ प्राप्त हो सकता है.


 मौके पर वरीय उप समाहर्ता जुली पाण्डेय, जिला नजारत उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला विज्ञान पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा, ए.सी.एम.ओ. आदि उपस्थित थें.

  

Related Articles

Post a comment