पटना में जमीनी विवाद में मारपीट पहले भी घटना घट चुका है, पुलिस जांच जुटी।।



राजधानी पटना के दीघा इलाके में जमीनी विवाद में दो  गुटों में मारपीट घटना प्रकाश में आया है ।मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ रोड और कुर्जी मोड़ के पास का है जहां रविवार की अहले सुबह लगभग  4 बजे का बताया जा रहा है ।पुलिस मामले को गंभीरता को देखते हुए जांच  में जुटी है, दीघा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ने मारपीट होने की बात कही है। वही घटना में गोली चलने की पुष्टि नही की है। हालांकि इस मामले में दोनो पक्षों की ओर से दीघा थाने में लिखित आवेदन दिया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना में घायल एक पक्ष पीड़ित नकटा दियारा पंचायत के उप मुखिया श्याम बहादुर राय ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज किया है। साथ ही दूसरे पक्ष नकटा पंचायत के पूर्व मुखिया भागीरथ प्रसाद ने भी  दीघा थाना में जमीन पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।फिलहाल दीघा थाना के मामला सज्ञान में आया है पुलिस इस मामले की जांच और आगे की करवाई मे जुट गई है।।

  

Related Articles

Post a comment