पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस को लेकर फाइनल रिहर्सल परेड का निरक्षण:-पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि


पटना:-देश में 75 में ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां पूरे जोड़ों पर है आगामी दिनों में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में फाइनल ड्रेस रिहर्सल किया गया है इस दौरान पटना प्रमंडल या आयुक्त जिलाधिकारी पटना एसएसपी पटना ट्रैफिक एसपी सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने फाइनल परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया है इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि 75 में गणतंत्र दिवस की उपलक्ष में पटना के गांधी मैदान में यह पूरा आयोजन होता है जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है लगभग 20 टुकड़ियां झंडोतोलन को परेड में शामिल होकर सलामी देंगे और बिहार सरकार के 14  विभागों की झांकियों को गांधी मैदान में उतारा जाएगा । वहीं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर गांधी मैदान में अस्थाई थाना , गेटो पर मजिस्ट्रेट एवम इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की तैनाती रहेगी ,गांधी मैदान के चारों तरफ एसटीएफ सहित बिहार पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर अपनी निगाह रखेंगे।।

  

Related Articles

Post a comment