रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा माह नवम्बर-2023 की आयोजित अपराध गोष्ठी में दिये गये निर्देश एवं उपलब्धि:-



माह नवम्बर-2023 में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत विशेष प्रतिवेदित काण्ड-07 एवं अविशेष प्रतिवेदित काण्ड-151, कुल-158 काण्ड प्रतिवेदित हुआ है, जिसके विरूद्ध माह अक्टूबर में विशेष प्रतिवेदित कांड-08 एवं अविशेष प्रतिवेदित काण्ड- 150, कुल-158 काण्डों का निष्पादन किया गया है। 

माह नवम्बर-2023 में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत कांड में 116 एवं रेलवे एक्ट के अन्तर्गत 29 कुल-145 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 

माह नवम्बर -2023 में कुल-64 वारंट तथा 20 कुर्की जप्ती का निष्पादन किया गया है।

माह नवम्बर-2023 मंे मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल-91 वाहनों से शमन स्वरूप कुल-49000/-रू0 वसुल किया गया है।

माह नवम्बर-2023 में कोटपा अधिनियम के तहत 13 व्यक्तियों से 4200/-रू0 शमन वसुल किया गया है।

माह नवम्बर-2023 में मद्यनिषेद्य अधिनियम के तहत कुल-84 कांड प्रतिवेदित हुआ है, जिसमें विदेशी शराब-1234.585 लीटर एवं देशी शराब-378.700 लीटर बरामद हुआ है, जिनमें 44 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

माह नवम्बर-2023 में माननीय न्यायालय से विचारण कराकर रंगदारी के 01 कांड में 01 अभियुक्त, गृहभेदन के 01 कांड 01 अभियुक्त, चोरी के 05 कांडो में 05 अभियुक्त एवं विविध श्रेणी के 02 कांडों में 04 अभियुक्तों को  सश्रम कारावास एवं अर्थ दण्ड की सजा करायी गई है। इसके अतिरिक्त मद्यनिषेद्य अधिनियम के तहत शराब पीने वाले 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 17 व्यक्तियों को जिला दण्डाधिकारी से फाईन कराया गया है।

माह नवम्बर-2023 में भारतीय मुद्रा-33800/- रू0  अमेरिकन डाॅलर-1071 एवं यूरो मुद्रा-60 यूरो, मोबाईल-64, मोटरसाईकिल-05, पासपोर्ट-1, आधार कार्ड-08, लैपटाॅप-01, पाॅवर बैंक-1, कैमरा-1, पेन ड्राईव-01, डुप्लीकेट पेन कार्ड-1, ए0टी0एम0 कार्ड-02, मास्टर कार्ड-01, पास-1, चार्जर-01, बैग-01, अमेरिकन एक्स कार्ड-01, मेट्रो कार्ड-01, वी वर्क कार्ड-01, सिम कार्ड- 06, ब्लेड का टुकडा-06, फाईटर पंजा-01, पिठठु बैग-01, चाकु- 03, पार्किग रसीद-01, मास्टर चाभी-02, एक अधजला लैगेज बैग जिसमें मसरफी कपडा, श्रम कार्ड अधजला हुआ, पाॅच सौ रू0 का दो टुकडा जला हुआ नोट-12 पीस, बिजली का डिस्टेंशन बोर्ड-01, लोहे का पाईप-01, यात्रा टिकट-01, आर्मी का आई कार्ड-01, पेचकस-01, एयरफोन-01, पिठठु बैग- 01, प्लेटफार्म टिकट- 01, डुप्लीकेट चाभी- 01, कागजात का एक गददी जिसमें 500/-रू0 का एक नोट लपेटा हुआ, जिउतिया सोने का-01, मसरफी कपडा, एटीभान टेबलेट-2 एम0जी0 का 18 पीस बरामद किया गया। साथ ही नाबालिग बच्चा 03 मुक्त कराया गया । 

 

 

*आज की अपराध गोष्ठी में निम्नलिखित निर्देश दिए गए है:-*


पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी दिशा निर्देश का अनुपालन दृढ़ता से करने का निर्देश दिया गया।

सी0सी0टी0एम0एस0 परियोजना के अन्तर्गत आनलाईन प्राथमिकी करने एवं दिनांक- 15.12.23 से स्टेशन डायरी को रियल टाईम में अपलोड करने से संबंधित सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया । इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाई जाती है तो इसमें संबंधित थानाध्यक्ष की लापरवाही मानते हुये कार्रवाई की जायेगी । 

अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, बिहार पटना द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का अनुपालन दृढता से करने का निर्देश सभी को दिया गया। 

सभी रेल पुलिस उपाधीक्षक/रेल पुलिस निरीक्षक/थाना/पी0पी0 में लघु मरम्मति के अन्तर्गत प्रस्ताव समर्पित करने हेतु निर्देश दिया गया।

थाना आत्मनिर्भर मद के तहत थाना की साफ, सफाई, थाना परिसर में अच्छी रोषनी की व्यवस्था, सही तरीके से कुर्सी टेबुल रखने हेतु निर्देश दिया गया है, ताकि आगन्तुक को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न होने पाये।

वर्तमान माह में सभी उपलब्धियों पर जिनका बेहतर प्रदर्शन होगा उसी आधार पर बेस्ट थाना का पहचान कर पुरस्कृत किया जायेगा।

सभी थाना/पी0पी0 को रेलवे परिसर/पार्किग में अवैध अतिक्रमण से मुक्ति हेतु आर0पी0एफ0, स्टेशन प्रबंधक से सहयोग प्राप्त कर रेलवे परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु निर्देश दिया गया।

सभी थाना के टाॅप-10 अपराधी की सूची बनाकर उसे वर्तमान में सप्ताह में गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया।

सभी थाना/पी0पी0 को भटके/घर से भागे बच्चों को बरामद बच्चों कर सी0डब्लू0सी0 के तहत नियमानुकुल परिजन/चाईल्ड लाईन को सौपने हेतु निर्देश दिया गया। 

सभी थाना/पी0पी0 को रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्सल कार्यालय को विधिवत् सप्ताह में 02 बार आपत्तिजनक वस्तुओं की जाॅच करने हेतु निर्देश दिया गया।

सभी रेल पुलिस उपाधीक्षक/रेल पुलिस निरीक्षक को अपने अपने क्षेत्र के आयोजित अपराध गोष्ठी से संबंधित वृत दो दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया है।

माह नवम्बर में कांडो में बेहतर गिरफ्तारी हेतु रेल थानाध्यक्ष, सीवान, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, एवं हाजीपुर को पुरस्कृत किया गया।

माह नवम्बर में अंतिम ज्ञाप का बेहतर निष्पादन रेल अंचल सगौली द्वारा कराई गयी है, जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया है।

माह नवम्बर में रेल पुलिस निरीक्षक, समस्तीपुर द्वारा कुल 16 यू0डी0 काण्डो का निष्पादन कराया गया है, जिसके उन्हें पुरस्कृत किया गया है।

दिनांक- 06.12.23 को रेल पी0पी0 अध्यक्ष, बेतिया द्वारा बेतिया रेलवे स्टेशन से कुल- 4.330 कि0ग्रा0 चरस के साथ तीन महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके लिए गिरफ्तारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया गया है।

  

Related Articles

Post a comment