करी सुरक्षा के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू, मुजफ्फरपुर में बनाए गए 74 केंद्र



मुजफ्फरपुर : आज से सूबे में इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरू हो गई. पहले पाली में साइंस की  बायोलॉजी की परीक्षा है. परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता इंतेज़ाम किया गया है, ताकि कदाचारमुक्त में सभी परीक्षा सम्पन्न हो सकें. वही कई केंद्रों पर देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं करने दिया गया.


बता दें की मुजफ्फरपुर में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 74 केंद्र बनाया केंद्र बनाए गए है, जिसमे तकरीबन 57600 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. साथ ही बता दें की मुजफ्फरपुर में चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए है. कुछ केंद्रों पर परीक्षार्थियों का स्वागत भी किया गया. जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर पूखते इंतजाम किए है ताकि शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहोल में परीक्षा सम्पन्न हो सकें.


बिहार के सभी जिलों में तकरीबन 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गये है. बिहार बोर्ड के अनुसार, इस बार परीक्षा में लगभग 12,90,213 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र है. यह परीक्षा 15 फरवरी 2025 तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक होगी.


बिहार के कई केंद्रों पर बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया. साथ परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड सख्त है और परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए कई तरह दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे.


रिपोर्ट/रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment