मधुबनी-उपकारा प्रांगण मे अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन


किशोर क़ुमार ब्यूरो 


मधुबनी जिला के उपकारा झंझारपुर के प्रांगण में बंदियों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर बंदियों को मानव के अधिकारों से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।उपकारा में उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों का भी विशलेषण किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम झंझारपुर प्रकाश कुमार सिंहा, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी रोहन रंजन, कार्यपालक दण्डाधिकारी अंजू कुमारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झंझारपुर अशोक कुमार,डॉक्टर विमलेन्दु कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी, झंझारपुर मानवेन्द्र कुमार,अधिवक्ता हीरा कुमार झा,सचिव मिथिला कला विकास समिति,मधुबनी के मनोज कुमार झा,कारा अधीक्षक देवाशीष कुमार सिन्हा, प्रभारी उपाधीक्षक आदित्य कुमार पाण्डेय एवं कारा चिकित्सक डॉक्टर ईकरामुल हक मौजूद रहे।सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलीत कर इस आयोजन का सुभारम्म किया। सभी ने मानवाधिकार विषय पर अपने-अपने अनुभव बंदियों के समक्ष प्रस्तुत किया!कार्यक्रम में मिथिला कला विकास समिति सचिव मनोज कुमार झा को अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी प्रकाश सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया!यह प्रशस्ति पत्र जेल में कौशल विकास की प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाने के लिए दिया गया!

धन्यवाद के साथ काराधीक्षक ने आयोजन को समाप्त किया!

  

Related Articles

Post a comment