

2024 लोकसभा चुनाव में जाप मुजफ्फरपुर से दावेदारी करेगी पेश : विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का किया अयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Sep-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जन आधिकार पार्टी(लो०) मुजफ्फरपुर के द्वारा एकदिवसीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश के अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद्र सिंह, संगठन महासचिव अभिजीत सिंह चौहान एवम राज्य संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सतेंद्र पासवान मुख्य रूप से शामिल हुए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश ने कहा आज जन अधिकार पार्टी के पूरी जिला इकाई सर्वसम्मति से निर्णय पारित कर यह कहा की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर किसी भी हालत में हमारी दावेदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। हम लगातार शहर और जिले की समस्या को लेकर आवाम कि समस्याओं को लेकर मोक्ष विपक्ष की भूमिका का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किए हैं परंतु वर्तमान में मुजफ्फरपुर जिला नेतृत्व विहीन है और यहां के प्रतिनिधि नकारा है हम सभी एक स्वर स्माइल करते हैं कि पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र का नेतृत्व करें.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेमचंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी 15 लोकसभा सीट पर मजबूती से चुनाव में जाने के पक्ष में है आज इस संदर्भ में मुजफ्फरपुर से इसकी शुरुआत है हमारे नेता का यहां से अधिक लगाव है इसलिए आज हम सभी यहां एकत्रित है।
संगठन महासचिव अभिजीत सिंह चौहान ने कहा हम सभी को मजबूती से 16 प्रखंड में अभियान चलाने की जरुरत है और बूथ अस्तर पर कार्यकर्ता की नियुक्ति अति आवश्यक है प्रदेशिक आई पूरी मजबूती से मुजफ्फरपुर के साथ खड़ी है.
राजेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान ने कहा पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर सभी प्रखंडों में सघन अभियान की शुरुआत की जाए। हम हर परिस्थिति में तैयार हैं। सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुड्डू ने कहा कि बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ हो गांव गरीब किसान मजदूर हर लोगों की एक ही आवाज है वह पप्पू यादव और सभी की इच्छा है कि वह मुजफ्फरपुर जिले का निरस्त करें हम सभी इस संकल्प को अपना सागर प्रधान करते हैं और इसके साथ खड़े हैं.
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से नगर अध्यक्ष प्रभात रंजन झा,रजनीश शाही,प्रमोद राय,आशा देवी,चितरंजन कुमार,आनंद पटेल,सुभाष ठाकुर,मनोज कुमार,सत्यनारायण यादव,संजीव निराला,जहांगीर खान,श्याम राय,मुकेश राय,आलोक कुमार,जगदीश साह,अभिषेक स्मित,शमीम, मो चांद, डॉ संतोष कुमार, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। साथी महिला जिलाध्यक्ष नियुक्त करते हुए आशा देवी को महिला जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया.

Post a comment