जदयु राष्ट्रीय महासचिव का बरारी में कार्यकर्ताओं ने किया जमकर स्वागत. बूथ स्तर तक कार्यकर्ता मजबूती के साथ बने रहे - मनीष कुमार

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत जदयु के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार का प्रखंड जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा के गाँधी ग्राम आवास पर बरारी विधानसभा क्षेत्र के बरारी , समेली , कुरसेला के कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से स्वागत किया . राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य प्रो० हरपाल कौर , सूर्यदेव मंडल , जिला पार्षद गुणसागर पासवान , अरविंद कुमार ने भी राष्ट्रीय महामंत्री का स्वागत किया . राष्ट्रीय महामंत्री मनीष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बताया कि कटिहार जिला का दो दिवसीय क्षेत्र  भ्रमण कार्यक्रम के तहत बरारी विधानसभा के प्रखंड अध्यक्ष के आवास पर गणमान्य नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर एक एक बूथ को मजबूती प्रदान करने के साथ आगामी विधानसभा अव में मजबूती के साथ एक एक कार्यकर्ता की मेहनत से पुनः नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है . एनडीए की सरकार पूरे बहुमत के साथ आयेगी . नीतीश जी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनेगी. बूथ स्तर तक कोई कोताही ना करे . संगठन के प्रति अनुशासित होकर निष्ठा के साथ काम करें . हर कार्यकर्ता नीतीश कुमार है . राष्ट्रीय महामंत्री के स्वागत में जिलाध्यक्ष सुरज प्रकाश राय . महिला अध्यक्ष प्रियंका कुमारी , बलजीत सिंह बबलू , माया सिंह , बोबी सिंह , संजय चौधरी , जयप्रकाश सिंह , चन्द्रमोहन सिंह सहित नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment