कटिहार : श्री श्री 1008 तारकेश्वर महादेव मंदिर सीज टोला गुरुमेला में सात दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन 12 से 18अप्रेल . पंचायत वासी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे

बरारी से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत गुरुमेला पंचायत के सीजटोला में श्री श्री 1008 तारकेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आयोजन समिति की बैठक में मुखिया राजकुमार यादव , गुरुजी रामनारायण शर्मा , समिति सदस्य मिथलेश कुमार यादव , सरपंच श्याम यादव , विनोद यादव , शंकर यादव , बिमल कुमार यादव , फूलेश्वर यादव सहित सदस्यों ने बताया कि ग्राम पंचायत वासी के सहयोग से श्रीश्री1008 तारकेश्वर महादेव मंदिर में सात दिवसीय चारो पहर अष्टयाम हरिनाम संकीर्तन की भव्य तैयारी की जा रही हैं जो 12 अप्रेल से 18 अप्रेल तक धार्मिक अनुष्ठान किया जायेगा . इसके लिए भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है . पंचायत वासी सहित अन्य धार्मिक लोग भी इस कार्य में पूरा सहयोग कर रहे हैं . कई जिला की कीर्तन मंडली कार्यक्रम में भाग लेंगी . पूरा पंचायत तन मन धन से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं .

  

Related Articles

Post a comment