कटिहार : बच्चों के झगड़े को लेकर दो भाइयों के बीच हुई तलवारबाजी।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 


कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के मिरकाहां गांव में गुरुवार की देर शाम बच्चों के झगड़े को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच हुए मारपीट एवं तलवारबाजी में दो भाई सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों भाइयों में मो रफीक एवं मो एजाबुल है. दोनों घायलों को इलाज के लिए मनसाही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां से उन्हें पुन: बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। दोनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल था। घटना की सूचना के बाद मनसाही पुलिस घटना की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

  

Related Articles

Post a comment