

कटिहार : आपत्तिजनक पोस्ट व डीजे बजाने पर होगी कारवाई . लाईसेंस लेना अनिवार्य . एसएचओ
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Jan-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के प्रखंड अन्तर्गत सरस्वती पूजा एवं सबैवारात को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने को थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में बीडीओ किशोर कुणाल , अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार की उपस्थिति में शुरू की गई. बैठक में जिप सदस्य गुणसागर ने कहा कि पूजा या त्योहार में शांति व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन का दायित्व . वीआईपी नेता उमेश सिंह निषाद ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद पर प्रशासन को विशेष रूप से चौकस रहने की जरूरत हैं ताकि शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके. पूर्व मुखिया नियमातुर रहमान ने कहा कि पूजा शुरू होने एवं विसर्जन तक सजगता की जरूरत हैं ताकि युवा मदिरा सेवन कर उपद्रव न करें. सीओ मनीष कुमार ने बैठक में सावधान किया कि पूजा पंडाल में बिजली का इस्तेमाल सजगता से करें , पंडाल में पूजा समिति की सजगता शांति का आयाम होगा. बीडीओ किशोर कुणाल ने कहा कि मादक पदार्थ का सेवन करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा , सीसीटीवी लगाना अनिवार्य हैं . थानाध्यक्ष ने पूजा समिति को बताया कि पूजा एवं विसर्जन हेतु लाईसेंस लेना अनिवार्य हैं . पंडाल की सुरक्षा समिति करेगी . हुड़दंगीयों एवं मनचलों की टोली से सख्ती से निप टा जायेगा , पूजा समिति को आवागमन का पूरा ख्याल रखना हैं ताकि यातायात बाधित ना हों. जिला पार्षद गुणसागर पासवान , वीआईपी नेता उमेश सिंह , मिथलेश यादव , मुखिया कौशल किशोर यादव , सरपंच अमीत यादव , बकरूदीन अंसारी , पूर्व मुखिया अब्दुल खालिक , मो० सुलतान , सरदार परमजीत सिंह , मनोज भगत , कांग्रेस नेता राजा सिंह , अजय यादव , राजद नेता अमरेन्द्र सिंह संजू , राजेश पोदार , लोजपा एससी एसटी जिलाध्यक्ष राजकिशोर पासवान , गोलू अग्रवाल , एसआई अभिषेक कुमार , विद्या चक्रवर्ती , विजय कुमार , मुखिया मो0 इब्राहिम , सरपंच सरदार अरजुन सिंह , राजकिशोर यादव , नरेश यादव , राष्ट्र पिता मेमोरियल क्लब के अध्यक्ष मनोज भगत , उपाध्यक्ष अंकित अगुवाल , सचिव सोनू अग्रवाल , लोकेश चौधरी , दयानंद , डबलू , स्मार्ट क्लब गुरुबाजार चौक अध्यक्ष राजीव भारती , अमीत चौधरी , राजेश चौधरी , लाटो , गोलू भगत , सनातन क्लब के सूरजभान सिंह , राजवीर सिंह , गुलशन सिंह सहित गणमान्य नागरिक , जनप्रतिनिधि , सामाजिक कार्यकर्ता , पूजा समिति के लोग मौजूद रहे .

Post a comment