

कटिहार : सौ वर्ष के अपंग वृद्ध से जबरन जमीन हासिल क़रने पर राजस्व अधिकारी के समक्ष हुआ पेशी ,वृद्ध ने दिया आवेदन
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Nov-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी अंचल भूमि विवाद का मामला चरम पर है. मंगलवार को भूस्वामी मानसिक रूप से अस्वस्थ्य सौ वर्ष के वृद्ध से इलाज के बहाने कराया जमीन रजीस्ट्री,नामांतरण पर रोक लगाने को राजस्व अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर लगाया आवेदन दिया.ज़नेराधार सेमापुर के एसजेएनसी प्लसटू उच्च विद्यालय सेमापुर के सेंवानिवृत मो० साविर अलि की उम्र करीब एक सौ वर्ष होने के साथ अस्वस्थ्य ह्रै.दिये गये आवेदन में बताया कि उपचार कराने के बहाने जमीन रजिस्ट्री कराने का मामला है . मंगलवार को बरारी अंचल के राजस्व अधिकारी के दीपीका सैनी ने कार्यालय से निकलकर गाड़ी में लेटे अस्वस्वथ्य वृद्ध से मिलकर सारी बातों से अवगत हुई.मो० नासीर पिता अब्दुल गफ्फार बंका सेमापुर के द्वारा धोखे से कराये गये जमीन रजिस्ट्री का नामांतरण रोकने की अपील दायर कर कहा कि नामांतरण कराने को केश न० 28O5 - 23-24 एवं न्यायालय में केश चल रहा हैं. वृद्ध साबिर अलि मो० नजीमुद्दीन ने नामांतरण रोकने की अपील की है. ऐसे लोगों पर जाँच कर कार्रवाई की अपील की.

Post a comment