

कटिहार : दक्षिण भण्डारतल उपमुखिया सुनिल मंडल पर अविश्वास का आवेदन बीडीओ को सोंप चुनाव कराने की अपील
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Mar-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत पाँच वार्डों का दक्षिणी भण्डारतल पंचायत के पाँच वार्ड सदस्यों में तीन वार्ड सदस्य रिंकी देवी , मो० वसीम , प्रवीणा खातुन ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल को बुधवार के दिन दिये आवेदन में बताया कि दक्षिणी भण्डारतल पंचायत के वार्ड सदस्य सह उपमुखिया सुनील कुमार मंडल पर आरोप लगाया कि पंचायत के विकास कार्यों में मनमानी करते हुए किसी भी सदस्य के मान सम्मान से खेलते हैं . उपमुखिया के व्यवहार से सदस्य में काफी असंतोष हैं . पांच सदस्य पंचायत में तीन सदस्य वार्ड एक रिंकी देवी , वार्ड दो प्रवीणा खातुन , वार्ड चार मो० वसीम ने उपमुखिया के विरुद्ध अविश्वास व्यक्त करते हुए आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव की मंजूरी देते की अपील की .

Post a comment